Sun. Dec 22nd, 2024

    लेखिका-फिल्मकार ताहिरा कश्यप का कहना है कि स्तन कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं के लिए पति और परिवार का साथ जरूरी है। ताहिरा हाल ही में पांच किलोमीटर की महिलाओं के मैराथॉन पिंकाथॉन रन में शामिल हुई थीं।

    ताहिरा के पति आयुष्मान खुराना संघर्ष के उस दौर में उनके साथ बने रहे और इस दौरान दो साल उन्होंने ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा क्योंकि ताहिरा उस वक्त उपचार के दौर से गुजर रही थीं।

    ताहिरा ने यहां मिलिंद सोमन के साथ बजाज इलेक्ट्रिकल्स पिंकाथॉन मुंबई 2019 के आठवें संस्करण के प्रोमोशनल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया संग बात करते हुए कहा, “आप उस दर्द और संघर्ष को किसी और के साथ बांट नहीं सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास आपके माता-पिता, पति, बच्चों, परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों का सहारा होता है, तब वह संघर्ष, संघर्ष जैसा नहीं लगता है।

    मेरा मानना है कि तब वह सफर आसान, सुहाना और आनंददायक बन जाता है। हम सभी प्यार के आश्रित हैं, तो कामना करती हूं कि हम सभी ढेर सारे प्यार से घिरे रहें।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *