तालिबान: अफगानिस्तान के उत्तरी बाग़लन प्रान्त में रविवार को सरकारी सेना ने तालिबान के ठिकानों पर कहर बरपाया था और इस हमले में तालिबान के 10 चरमपंथियों समेत एक आला कमांडर ढेर हो गया था। यह जानकारी आर्मी के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रज़ाई ने दी थी।
जिन्हुआ के मुताबिक सरकारी सेनाओं ने बाघ ए शमल क्षेत्र में तालिबान लड़ाकों के ठिकानों पर रविवार दोपहर को आक्रमण किया था। इस हमले में 10 चरमपंथियों के साथ ही तालिबान के दिग्गज कमांडर मुल्ला मनन की मौके पर ही मौत हो गयी थी। हालाँकि इसके बाबत अधिकारी ने अधिक जानकारी मुहैया नहीं की थी।
अधिकारी ने कहा कि “सरकारी सेनाएं समस्त प्रान्त में चरमंपथियों का पीछा करना जारी रखेगी।” तालिबान के चरमपंथियों ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
तालिबान और अफगानिस्तान सेनाओं के बीच झड़प की खबरे आती रहती है। अमेरिका के विशेष राजदूत जलमय ख़लीलज़ाद तालिबान से अफगान में 17 वर्षों की जंग की समाप्ति के लिए बातचीत कर रहे हैं। तालिबान समूह अफगानी सरकार को अमेरिका का चमचा मानता है और सीधे बातचीत करने के प्रस्ताव को खारिज करता है।
हाल ही में दा हिन्दू के मुताबिक प्रांतीय पुलिस प्रमुख ग़ुलाम दाऊद तराखिल ने कहा कि “तालिबान ने पूर्वी ग़ज़नी प्रान्त में भीषण हमले किये हैं। तालिबान ने गुरूवार को दो चौकियों को निशाना बनाया और नौ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। घंटे भर की गोलीबारी के बाद तालिबान को भारी नुकसान के साथ खदेड़ दिया गया था।”
विदेश सचिव माइक पोम्पिओ नें बुधवार को कहा था कि वह तालिबान गट के साथ बातचीत का समर्थन करते हैं लेकिन इसके साथ ही अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई भी जारी रखनी चाहिए।
अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति पर किया था हमला
दो दिन पहले आई खबर के मुताबिक तालिबान नें अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम पर जानलेवा हमला किया था, जिससे वे बाल-बाल बचे थे।
अलजजीरा के मुताबिक इस जानलेवा हमले में उपराष्ट्रपति के एक बॉडीगार्ड की मौत हो गयी थी।
उपराष्ट्रपति की पार्टी के एक प्रवक्ता नें बताया कि हमलावरों नें उनपर तब हमला किया जब वे माजर-इ-शरीफ से जव्ज्जन की ओर जा रहे थे।
उन्होनें बताया कि उपराष्ट्रपति दोस्तम को हमले की आशंका थी लेकिन इसके बावजूद उन्होनें जाने का फैसला किया था। इस हमले के दौरान दो अन्य बॉडीगार्ड जख्मी हो गए थे।
इस हमले के तुरंत बाद तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ले ली थी।
#AlKhandaq
Convoy of Gen. Dostum ambushed on main #Balkh–#Jowzjan highway in Chahr Bolak district #Balkh late afternoon hours today resulting in APC & pickup truck destroyed, 4 guards killed & 6 wounded.
No Mujahidin harmed in operation.— Zabihullah (..ذبـــــیح الله م ) (@Zabehulah_M33) March 30, 2019
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह नें हमले के तुरंत बाद ट्वीट कर हमले की जानकारी दी और कहा कि इसमें किसी भी आतंकवादी को चोट नहीं आई है।