Thu. Jan 23rd, 2025
    तारक मेहता का उल्टा चश्मा: विभूति शर्मा नहीं ले रही दिशा वकानी की जगह

    हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि नवागंतुक विभूति शर्मा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, अभिनेत्री जो पहले शो ‘हमने ली है शपथ’ और ‘ये है आशिकी’ में भूमिकाएं कर चुकी हैं, उन्होंने शो में नई दयाबेन की भूमिका की अफवाहों का खंडन किया है।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा-“मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं। मैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी की जगह नहीं ले रही हूं, न ही मैंने कोई मॉक टेस्ट दिया है। मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है टीवी शो करने में। मैंने वर्तमान में टीवी शो करने से ब्रेक ले लिया है। यह वास्तव में मजेदार है। मैं विज्ञापन करती रहती हूँ और नियमित डेली सोप्स करने में कभी दिलचस्पी नहीं रखी। मैंने एक फिल्म के लिए शूटिंग की है जिस पर अभी काम चल रहा है।”

    https://www.instagram.com/p/ByNQjlLHYEA/?utm_source=ig_web_copy_link

    ऐसी खबरें आई थी कि शो में नयी दयाबेन के लिए विभूति सबसे मजबूत दावेदार हैं और जल्द इस किरदार में टीवी पर नज़र आ सकती हैं, हालांकि उन्होंने इस सभी खबरों को खारिज कर दिया।

    इतना ही नहीं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी इन खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा है-“मैं सीरियल में दिलचस्पी नहीं रखती, हालांकि मैं सभी सीरियल के अभिनेताओं का सम्मान करती हूँ। जो वे कर रहे हैं वह शानदार हैं। शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मेरे प्रमुख अभिनेत्री को बदलने की अफवाहें अब मेरे सर में दर्द कर रही हैं। (मैं शो भी नहीं देखती)। अगर मुझे कभी भी टीवी सीरियल करना होगा तो वह मेरी उम्र और मेरी पसंद के हिसाब से होगा।”

    vibhoutee status

    दिशा पिछले डेढ़ साल से मैटरनिटी ब्रेक पर हैं। और फैंस और शो के निर्माता के कहने के बावजूद भी, वह आने के लिए तैयार नहीं हैं।

     

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा: क्या दिशा वकानी विश्व कप 2019 के बाद करेंगी शो में वापसी?

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *