Thu. Jan 23rd, 2025
    'तारक मेहता' फेम प्रिया आहूजा कर रही हैं अपने पहले बच्चे की उम्मीद

    कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रिया आहूजा राजदा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी साझा की और कुछ तसवीरें साझा की जिसमे वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

    अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भावस्था की घोषणा की। उन्होंने लिखा-“10 छोटी उँगलियाँ, 10 छोटी पैर की उँगलियाँ, लव और ग्रेस से, हमारा परिवार बढ़ रहा है। इसकी घोषणा करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।”

    https://www.instagram.com/p/B1iOrLZJVu8/?utm_source=ig_web_copy_link

    अभिनेत्री ने कई रोमांटिक और क्यूट तस्वीरो के साथ ये खबर साझा की। पहली तस्वीर में, वह अपने पति मालव को किस करती नजर आ रही हैं, वही बाद ही तस्वीरो में उनके हाथ में छोटे छोटे जूते हैं और अभिनेत्री अपना बेबी बंप दिखा रही हैं।

    प्रिया आहूजा ने मालव राजदा से शादी की है जो खुद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े हुए हैं। वह शो में बतौर मुख्य निर्देशक काम करते हैं।

    https://www.instagram.com/p/B1anyCLpKjx/?utm_source=ig_web_copy_link

    ये जोड़ा फ़िलहाल मालदीव्स में बेबीमून मनाने गया हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी प्यारी तसवीरें साझा की है जिसमे वह इस नए पढ़ाव का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। दोनों बेबीमून पर बहुत मस्ती कर रहे हैं और हर एक लम्हा खुलकर जी रहे हैं।

    प्रिया ने अपने बेबीमून के लिए भी काफी स्टाइलिश आउटफिट्स को चुना है। अगर आप उनके सोशल मीडिया पर एक नजर डाले तो आपको पता चलेगा कि अभिनेत्री को फैशन में कितनी दिलचस्पी है और उनकी तसवीरें जरूर आपका दिल जीत लेंगी।
    इस दौरान, भले ही उन्होंने शो छोड़ दिया हो लेकिन वह अपने सह-कलाकारों के साथ लगतार संपर्क बनाये हुई हैं और हाल ही में, शो के 11 पूरे होने के जश्न में भी उपस्थित थी।

    https://youtu.be/OLmo-_1o83w

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *