Thu. Dec 19th, 2024

    तमिलनाडु सरकार आज से सरकारी संचालित टीवी सेटटॉप बॉक्स केबल वितरित करेगी। देश में पहली बार इस तरह की पहल शुरू होने जा रही है। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उनकी सरकार के सुचना प्रसारण मंत्री एम. मणिकंदन और मुख्या सचिव गिरिजा वैद्यनाथन मौजूद थी।

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने सेटटॉप बॉक्स वितरण करते हुए, एमपीईजी4 उन्नत नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया। इस नियंत्रण कक्ष से सिग्नल का प्रसारण होगा। यह पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की पसंदीदा परियोजना थी। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के वक़्त इस परियोजना की घोषणा की थी। जिसे सत्ता की पार्टी ने पूरा किया है।

    राज्य सरकार द्वारा संचालित आरसु टीवी केबल कारपोरेशन के करीब 70 लाख ग्राहक है। अब उन्हें 125 रूपये मासिक के रूप में 180 चैनल उपलब्ध कराये जायेंगे। केंद्र सरकार ने इसी वर्ष अप्रैल में तमिलनाडु सरकार के टीवी केबल कारपोरेशन को डिजिटल पहुँच प्रणाली का लाइसेंस दिया था।