Sun. Jan 19th, 2025
    तापसी पन्नू कर सकती हैं 'यू टर्न' के हिंदी रीमेक में काम

    गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के 50वें संस्करण में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू भी पहुंची थी जहाँ उन्होंने दर्शको से बातचीत की। चर्चा के दौरान, जब एक आदमी ने उनसे अंग्रेजी की जगह हिंदी में बोलने के लिए कहा तो पिंक अभिनेत्री ने उसकी बोलती बंद कर दी। तापसी ने कहा-“क्या यहां हर कोई हिंदी समझता है?” इसके बावजूद भी, आदमी लगातार यह दोहराता रहा कि अभिनेत्री को हिंदी में बोलना चाहिए क्योंकि वह एक बॉलीवुड अभिनेत्री है। इस पर तापसी ने जवाब दिया, “मैं तमिल और तेलुगु उद्योगों में भी एक अभिनेत्री हूं। क्या मैं आपसे तमिल में बात करूं?” फिर वह आदमी बैठ गया।

    https://www.instagram.com/p/B5IUMA1J3JA/?utm_source=ig_web_copy_link

    अभिनेत्री ने आगे कहा कि कुछ कलाकार उस क्रॉसओवर को सफलतापूर्वक बनाते हैं और वह उस स्थिति को छोड़ना नहीं चाहती हैं। उस बाजार को छोड़ना उनके लिए बहुत बेवकूफी होगी। यह माना जाता है कि हिंदी एक अखिल भारतीय बात है, लेकिन वह ऐसा नहीं सोचती है। वह दक्षिण में काम करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण ने उन्हें सिखाया है कि फिल्म-निर्माण क्या है। इसने उन्हें अभिनेता बना दिया। तो उनके पास एक कृतज्ञता का भाव है। उन्होंने कभी भी इसका इस्तेमाल बॉलीवुड में कदम रखने के लिए नहीं किया। दक्षिण भारतीय फिल्मों ने उन्हें सिखाया है कि लाइट क्या है, कैमरा क्या है। वह इसे नहीं छोड़ सकती।

    अभिनेत्री से सत्र में कुछ व्यक्तिगत प्रश्न भी पूछे गए लेकिन तापसी ने उन्हें नजरअंदाज़ करना बेहतर समझा। काम के मोर्चे पर, तापसी पन्नू की नवीनतम रिलीज़ ‘सांड की आंखें’ एक बड़ी हिट थी। अभिनेत्री को अब अकर्ष खुराना की ‘रश्मि रॉकेट’ और अनुभव सिन्हा की ‘थप्पड़’ में देखा जाएगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *