Mon. Jan 6th, 2025

    अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी साथ हुई एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसमें एक आदमी ने उन्हें पीछे से छूने की कोशिश की थी। करीना कपूर खान के रेडियो शो ‘वॉट विमेन वॉन्ट’ में उनसे बात करते हुए तापसी ने कहा, “गुरुपरब के दौरान हम गुरुद्वारा जाया करते थे और मुझे याद है कि इसके बगल में कई सारे स्टॉल हुआ करते थे, जिसमें बाहर के लोगों को भोजन परोसा जाता था।

    यहां इतनी भीड़ होती थी कि कई बार लोग आपस में टकरा भी जाते थे। इस घटना से पहले भी मेरे साथ कुछ अजीब हरकतें हुई थीं, लेकिन इस बार जब मैं भीड़ में जा रही थी तो मुझे पहले से ही ऐसा लग रहा था कि कुछ गलत होने वाला है। मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी और तभी मुझे लगा कि कोई आदमी मुझे पीछे से छूने की कोशिश कर रहा है और फिर मैंने महसूस किया कि ऐसा दोबारा हुआ।”

    तापसी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “इसके बाद मैंने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मैंने उसकी अंगुली को पकड़कर उसे मरोड़ दिया और वहां से जल्दी हट गई।”

    तापसी पर आधारित इस एपिसोड का प्रसारण 104.8 इश्क एफएम पर होगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *