तापसी पन्नू बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री है जिनकी हर फिल्म मजबूत कंटेंट का वादा करती है। उन्होंने डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसमे उन्हें ज्यादा लोगो का अटेंशन नहीं मिला। फिर वह ‘नाम शबाना’ करके रातों रात ही मशहूर हो गयी और सबको उनमे एक काबिल अभिनेत्री नज़र आने लगी। फिर उन्होंने ‘पिंक’, ‘जुड़वाँ 2’, ‘मुल्क’, ‘मनमर्ज़ियाँ’ और ‘बदला’ जैसी फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपने लिए एक स्थान बना लिया।
अभिनेत्री फ़िलहाल ‘सांड की आंख’ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जिसका निर्माण अनुराग कश्यप कर रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने फिर अनुराग के साथ काम करने पर, फिल्म में उनके किरदार और क्या वह कठिन किरदार करके थक जाती हैं, इन सभी मुद्दों पर बात की।
अभिनेत्री ने कहा कि अपनी पिछली फिल्मो के निर्देशक के साथ फिर काम करने पर उन्हें आश्वासन मिल जाता है कि वह अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से वह खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर पाएंगी, क्योंकि वह आउटसाइडर हैं और यहाँ किसी कैंप से सम्बंधित नहीं हैं।
तापसी ने ये भी कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर वह बदला निर्देशक सुजॉय घोष के साथ फिर काम करें तो क्योंकि वह फिल्मो पर चर्चा करते रहते हैं।
अब तापसी की आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ की बात की जाये तो, दो उम्रदराज़ शार्पशूटर प्रकाशी और चंद्रो तोमर पर बनी बायोपिक में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में नज़र आएँगी। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म इस दिवाली पर रिलीज़ होगी।