Mon. Dec 23rd, 2024

    ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ से फिल्म जगत में डेब्यू करने को लेकर नवोदित कलाकार इलाक्षी गुप्ता काफी रोमांचित हैं। इलाक्षी ने आईएएनएस से कहा, “मैं फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी सूर्याबाई का किरदार निभा रही हूं। वह काफी सशक्त महिला थीं।

    फिल्म के ग्रैंड सेट की सबसे अच्छी बात यह थी कि उससे वास्तविक युग का अहसास हो रहा था। वहां घूम रहा हर शख्स मराठा लुक में शाही परिधान में था। मुझे महसूस हो रहा था कि मैं वास्तविक मराठा साम्राज्य में जी रही हूं।”

    फिल्म में तानाजी मालुसारे का किरदार निभा रहे अजय के बारे इलाक्षी ने कहा, “मैं शरद केलकर के विपरीत कास्ट की गई थी, जो फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि मेरे कुछ दृश्य अजय देवगन के साथ भी था और उनके साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा। वह जमीन से जुड़े और सभी के लिए काफी दया रखने वाले इंसान हैं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *