Thu. Dec 19th, 2024

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा में ताजमहल के दौरे पर है। यहां उन्होंने ताजमहल के बाहर बनी पार्किंग में सफाई अभियान शुरू किया है। इसके बाद सीएम योगी शाहजहाँ पार्क जायेंगे, उसके बाद वह मुग़ल म्यूज़ियम का दौरा करेंगे। इसके बाद योगी एक रैली को सम्बोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद दूसरी बार आगरा दौरे पर आये है, योगी आदित्यनाथ पहली बार ताजमहल जायेंगे।

     

    योगी ने स्वच्छता आंदोलन की शुरुआत की

    उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर आये है जहां उन्होने सफाई अभियान में हिस्सा लिया, योगी ने ताजमहल के परिसर में झाड़ू लगाई वह उनके साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद थे। योगी ने यहां कई परियोजनाओं का निरिक्षण किया, साथ ही उन्होंने नई परियोजनाओं की सौगात लाने की बात कही, जिसमे रबर बैराज बनाने की घोषणा भी है।

    योगी दौरे से चमका आगरा

    सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे से यह कहा जा सकता है उनके ताजमहल को लेकर साफ़ इरादे है क्योकि वह खुद इसे ऐतिहासिक धरोहर घोषित कर चुके है। योगी के दौरे से पहले शहर में रंगाई पुताई और सफाई का काम शुरू हो चूका था, सड़को को दुरुस्त किया गया है।

    विवाद को दे चुके है जन्म योगी

    इससे पहले जब ताजमहल को यूपी ट्यूरिज़्म की बुकलेट से हटाने के सवाल को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि ताजमहल भारतीय संस्कृति का प्रतिक नहीं है। इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्थानों का नाम बदला गया था, उसी वक़्त के एक इंटरव्यू में योगी ने कहा था कि अगर जरुरत पड़ी तो ताजमहल का नाम भी बदल सकते है।

    ताजमहल पर विवादों पर एक नज़र

    भाजपा के मेरठ के सांसद संगीत सोम ने कुछ दिनों पहले एक जनसभा में एक विवादस्पद बयान दिया था, उन्होंने सभा में कहा कि बहुत से लोग ताजमहल को यूपी ट्यूरिज़्म की बुकलेट से हटाने पर चिंतित है, किस इतिहास की बात कर रहे है जिस शक़्स ने ताजमहल बनवाया उसने अपने पिता को कैद कर लिया था। वह शक़्स हिन्दुओ का कत्लेआम करवाना चाहता था, अगर यही इतिहास है तो हम इतिहास को बदल देंगे। आगे संगीत सोम ने और आक्रामक होते हुए कहा कि बाबर, अकबर और औरंगजेब गद्दार थे और दावा किया कि उनके नाम भारत के इतिहास से मिटा दिए जायेंगे।

    भाजपा के राष्ट्रीय अनुशाशन समिति के सदस्य सत्यदेव सिंह ने ताजमहल को उत्तरप्रदेश पर्यटन विभाग की पुस्तिका में शामिल नहीं होने पर विवाद को जन्म देते हुए कहा कि यह ईमारत कभी भारत की पहचान नहीं हो सकती है।

     

    ताजमहल विवाद पर विपक्ष ने किया तंज

    समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने संगीत सोम द्वारा दिए हुए ताजमहल पर विवादित बयान का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति भवन को भी गिरा देना चाहिए, क्योकि राष्ट्रपति भवन अंग्रेजो द्वारा बनाया गया है और यह ग़ुलामी का प्रतिक है।

    वहीं दूसरी और राजद प्रमुख लालू ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ‘ताज’ की बात करे तो तुम ‘कामकाज’ की बात करना, लालू ने आगे ट्वीट में लिखा कि अगर वह ‘गाय’ पर बात करे तो तुम ‘आय’ पर अड़े रहना, वो ‘शाहजहाँ’ की बात करे तो तुम ‘जयशाह’ पर अड़े रहना।