Sat. Nov 23rd, 2024
    TAJ MHAL

    विश्व के 7 आश्चर्यों में शामिल आगरा के ताजमहल का दीदार अब महंगा हो गया है। अब जो पर्यटक ताजमहल में मुख्य मकबरे को देखना चाहते हैं उन्हें सोमवार से 200 रुपये अधिक खर्च करना पड़ेगा।

    आगरा में भारत के पुरातात्विक सर्वेक्षण के मुख्य पुरातत्वविद् वसंत स्वर्णकर ने कहा कि घरेलू पर्यटकों को अब मुख्य मकबरे तक जाने के लिए 250 रुपये का टिकट लेना होगा जबकि विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सार्क देशों के पर्यटकों को अब से 540 रुपये के बदले 740 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा।

    नए टिकट दर से मुख्य इमातर तक जाने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आएगी। और ऐसा मुख्य इमारत में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया है।

    50 रुपये का टिकट लेने वाले पर्यटकों को मुख्य मकबरे तक जाने की इजाजत नहीं होगी लेकिन वो चारो तरफ से घूम कर ताज का दीदार कर सकते हैं और ताज के पीछे से यमुना नदी के नज़ारे देख सकते हैं।

    गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदुषण के कारण ताज को पहुँचते नुकसान को देख कर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की आलोचना की थी उसके बाद टिकट की कीमतें बाधा कर पर्यटकों की संख्या कम करने की कोशिश की गई है।

    ताजमहल को प्रेम की निशानी कहते हैं और ये मुग़लकालिन वास्तुकला का बेहतरीन उदहारण मन जाता है। 1983 में यूनेस्को ने इसे विशव विरासत घोषित किया था।

    16वीं शताब्दी में मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था। वर्तमान समय में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के मामले में ताज महल सबसे अग्रणी इमारत है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *