Fri. Jan 10th, 2025
    ताइवान का जल मार्गThe Arleigh Burke-class guided-missile destroyer USS McCampbell during a divisional tactics exercise in the South China Sea, January 15, 2019. Photo taken January 15, 2019. Mass Communication Specialist 2nd Class John Harris/U.S. Navy/Handout via REUTERS ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE WAS PROVIDED BY A THIRD PARTY

    अमेरिका और चीन के व्यपार को लेकत तनाव काफी बढ़ता जा रहब है और ऐसे वक्त पर अमेरिकी नौसेना के जहाज ने रणनीतिक ताइवान के जलमार्ग पर परिचालन किया है। अमेरिकी नौसेना के सातवें फीट के प्रवक्ता सीडीआर रान मोम्मसेन ने कहा कि “यूएसएस ग्रीन बे (एलपीडी 20) ने 23 अगस्त को तैवान के जलमार्ग पर नौचालन किया था और यह अंतरराष्ट्रीय नियमो के तहत था।”

    इस महीने की शुरुआत में बीजिंग ने यूएसएस ग्रीन बाय और यूएसएस लेक एरी की हांगकांग के बंदरगाह की यात्रा को खारिज कर दिया था। यह यात्रा 17 अगस्त को हांगकांग में होनी थी लेकिन प्रदर्शन के कारण बंदरगाह की यात्रा को रद्द कर दिया गया था।

    हांगकांग में आक्रमक प्रदर्शन का समर्थन करने पर चीन ने वांशिगटन की आलोचना की थी। चीनी समर्थित सरकार ने विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को पेश किया था जिसके भारी विरोध के कारण इस बिल को सरकार ने रद्द कर दिया था।

    मोम्मसेन ने कहा कि “इस जहाज ने ताइवान के जलमार्ग पर नियमित परिचालन किया था और ऐसा आखिर में जुलाई में किया गया था लेकिन चीनी सेना ताइवान और चीन को अलग वाले रणनीतिक जल मार्ग को प्राथमिकता देते हैं और इससे अमेरिकी जहाज के गुजरने का विरोध करते हैं।

    चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिक्जारी शुल्क 75 अरब डॉलर थोपा था। ट्रम्प प्रशासन ने हाल ही में ताइवान को हथियार बेचने की मंज़ूरी दी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *