Sun. Jan 19th, 2025
    अमेरिका और चीन

    अमेरिका ने चीन को उकसाने के लिए ताइवान को हथियार बेचने का निर्णय लिया है। चीन ने गुरूवार को कहा कि “ताइवान का समर्थन कर अमेरिका आग से खेल रहा है।” चीन ने यह बयान रक्षा मंत्री वेई फेंग्हे और कार्यकारी रक्षा सचिव पैट्रिक षानहन के बीच मुलाकात के दौरान कही थी।

    अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध जारी है और दोनों देश कई अहम रणनीतिक मुद्दों पर एक-दूसरे से उलझे हुए हैं। इसमें दक्षिणी चीनी सागर और ताइवान का लोकतंत्र भी है। चीन के मुताबिक ताइवान उनके देश का भाग है और इसे वह लेकर रहेंगे चाहे ताकत का इस्तेमाल ही क्यों न पड़े।

    अमेरिका के कार्यकारी रक्षा सचिव ने जनवरी में कहा था कि सेना का फोकस सिर्फ चीन, चीन और चीन पर है।  दोनों नेताओं ने सिंगापुर में आयोजित शांगरी ला रक्षा मंच में शिरकत की है जो शुक्रवार से शरू है। इस बैठक में दोनों मंत्री  मुलाकात कर सकते हैं।

    हाल ही में ताइवान के जलमार्ग पर अमेरिका के नौचालन से चीन बेहद बखलाया हुआ है। हाल ही में ताइवान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख डेविड ली ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन से मुलाकात की थी। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वांशिगटन और बीजिंग के बीच सैन्य सम्बन्ध अच्छे हैं।

    ताइवान के मामलो को चीन दोनों देशों के सबंधो में बेहद संवेदनशील मामला मानता है। वू ने कहा कि “हाल ही में अमेरिकी पक्ष ने ताइवान कार्ड को बखूबी तौर पर खेला था। चीन को नियंत्रण में करने के लाइट ताइवान का इस्तेमाल किया गया था। यह धोखादड़ी है।”

    उन्होंने कहा कि “अमेरिका के पक्ष की तरफ से सिलसिलेवार कार्रवाई आग से खेलने जैसा है और यह अमेरिका व चीन के सैन्य संबंधों को बुरे तरीके से नुकसान पंहुचा सकता है और यह ताइवान हलमार्ग क्षेत्र की स्थिरता और शांति में भी खलल डाल सकता है।

    ताइवान के साथ अमेरिका के कोई आधिकारिक सम्बन्ध नहीं है लेकिन वह तेपेई का एक महत्वपूर्ण हथियार आपूर्तिकार है। अमेरिका के आला रक्षा अधिकारी ने कहा कि “ईरान के साथ खटपट के बावजूद रक्षा सचिव शांगरी ला वार्ता के लिए गए हैं जो क्षेत्र और हमारे सहयोगियों के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।”

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *