बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने परिवार द्वारा घर लौटने की अपील को ठुकरा दिया। तेज प्रताप ने कहा है कि जब तक उनका परिवार तलाक के मुद्दे पर उनका साथ नहीं देगा तब तक वो घर नहीं लौटेंगे।
सूत्रों ने अनुसार अपनी मांग पूरी होने तक तेज प्रताप हरिद्वार में रहेंगे। तेज प्रताप तलाक पर अपनी माँ और परिवार से समर्थन न मिलने के कारण काफी परेशान है लेकिन साथ ही उन्होने ये भी कहा कि किसी कीमत पर वो तलाक के फैसले से पीछे नहीं हटेंगे।
पिछले हफ्ते तेज प्रताप रांची के रिम्स में इलाज के लिए भर्ती अपने पिता से मिले थे। खबरों के अनुसार लालू यादव दो घंटे तक तलाक न लेने के लिए तेज प्रताप को मनाते रहे लेकिन तेज नहीं माने। रांची से लौटने के बाद तेज प्रताप घर वापस नहीं आये और अलग अलग धार्मिक स्थानों पर घूम रहे हैं।
कल 9 नवम्बर को तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को उनके जन्मदिन पर फोन कर के बधाई थी। तेजस्वी के मनाने पर भी उन्होंने घर लौटने से इंकार कर दिया।
लालू यादव का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि अपने बेटे के तलाक की खबर सुन कर लालू यादव काफी परेशान और तनाव में हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। तनाव की वजह से लालू यादव कई रातों से सोये भी नहीं है।
तेज प्रताप ने 2 नवम्बर को पटना के सिविल कोर्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए एक अपील दायर की है। तेज प्रताप ने कहा था कि ऐश्वर्या उन्हें प्रताड़ित करती है वो उनके साथ नहीं रह सकते। उन दोनों का कोई मेल नहीं है। दोनों की शादी इसी साल 12 मई को बहुत ही धूमधाम से हुई थी।