Thu. Jan 16th, 2025
    तमीम इकबाल

    30 वर्षीय तमीम इकबाल जो अब अपना चौथा विश्वकप खेलने के लिए तैयार है वह विश्वकप में सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के सबसे अधिक छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है। तमीम इकबाल ने एक दशक से बांग्लादेश के शीर्ष क्रम पर अपना दबदबा बना रखा है और 12,000 से अधिक रन के साथ तीनों प्रारूपों में टीम के सर्वोच्च स्कोरर हैं।

    तमीम ने तीन शीर्ष भारतीय बल्लेबाजों को अपनी विश्व कप-11 के बल्लेबाजी क्रम में पहले तीन स्लॉट भरने के लिए चुना है। जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली को नंबर-3 के लिए चुना है। तीनो बल्लेबाजो ने मिलाकर एकदिवसीय क्रिकेट में 36000 रन बनाए है और अपने-अपने समय में तीनो टीम के लिए मुख्य बल्लेबाज रहे है। एक और भारतीय खिलाड़ी जिन्हे तमीम ने चुना है वह आदर्श कप्तान एमएस धोनी है और बांग्लादेश के खिलाड़ी ने अपनी विश्वकप-11 टीम का कप्तान भी एमएस धोनी को बनाया है।

    जो अन्य खिलाड़ी तमीम ने चुने है उसमें ऑस्ट्रेलिया से रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैकग्रा है। पाकिस्तान से वसीम अकरम और शोएब अख्तर, श्रीलंका से मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण-अफ्रीका से जैक कैलिस है। उन्होने बांग्लादेश की टीम से केवल एक खिलाड़ी को चुना है और वह स्टार आल राउंडर खिलाड़ी शाकिब-उल-हसन है।

    बांग्लादेश वर्तमान में आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में सातवे स्थान पर है और वह 1999 में विश्वकप में पदार्पण करने के बाद अपना छठा विश्वकप खेलने को तैयार है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 विश्वकप में आया था लेकिन वह क्वार्टरफाइनल में भारत से हार गए थे।

    तमीम इकबाल, वह खिलाड़ी थे जिन्होने 2007 में भारत की विश्वकप उम्मीदो पर पानी फेरा था

    तमीम हाल में अपनी इंजरी के कारण बांग्लादेश के लिए बहुत मैच नही खेल पाए है लेकिन 2018 ऐशिया कप के दौरान अपनी उंगली में फ्रेक्चर होने के बावजूद वह श्रीलांका के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए थे जिससे उन्होने लाखओ प्रशंसको को दिल जीता था। इस खिलाड़ी ने अपने पांचवे वनडे मैच में पोर्ट ऑफ स्पेन में 2007 विश्वकप में भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था, जिसके बाद भारतीय टीम विश्वकप से बाहर हो गई थी और वह अब आगामी विश्वकप में अपनी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित होने वाले है।

    तमीम की सर्वकालिक विश्व कप-11:

    सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, शाकिब अल हसन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), वसीम अकरम, शोएब अख्तर, ग्लेन मैक्ग्रा और मुथैया मुरलीधरन।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *