Sat. Nov 23rd, 2024
    EVM STRONG ROOM

    चेन्नई, 23 मई (आईएएनएस)| तमिलनाडु में 38 लोकसभा सीटों और 22 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव की गुरुवार को मतगणना जारी है।

    38 लोकसभा सीटों में 822 उम्मीदवारों और विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 406 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार को हो जाएगा।

    चुनावी मैदान में प्रमुख हस्तियों में लोकसभा उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई (करुर), केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पोन राधाकृष्णन (कन्याकुमारी),एच. वसंतकुमार (कांग्रेस-कन्याकुमारी), कार्ति पी. चिदंबरम (कांग्रेस-शिवगंगा), एच. राजा (भाजपा-शिवगंगा), कनिमोझी (द्रमुक-थूथुकुडी), तमिलीसाई सौंदराराजन (भाजपा-थूथुकुडी), टी.आर. बालू (द्रमुक-श्रीपेरंबदूर), दयानिधि मारन (द्रमुक-चेन्नई सेंट्रल), ए. राजा (द्रमुक-नीलगिरी) और अंबुमणि रामदास (पीएमके-धर्मपुरी) शामिल हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *