Sat. Sep 28th, 2024

    तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही जांच समिति के सुझावों पर एक फ्रेंचाइजी के दो सह-मालिकों को निलंबित कर दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायर्ड चेन्नई पुलिस आयुक्त और सीनियर वकील तथा पूर्व भारतीय स्पिनर ने समिति की सलाह वर काम करते हुए फ्रेंचाइजी तुती पेट्रियट्स को निर्देश दिया कि वे अपना मालिक बदल लें।

    इस सलाह के बाद फ्रेंचाइजी ने अपने दो सह मालिकों को निलंबित कर दिया है और अब सेल्वाकुमार जोकि इस फ्रेंचाइजी के मुख्य मालिक हैं, उनके पास ही इसकी पूरी जिम्मेदारी रहेगी।

    रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अब तक किसी भी फ्रेंचाइजी को निलंबित नहीं किया गया है।

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) ने टीएनपीएल पर लगे आरोपों के खिलाफ जांच शुरू की थी। इसके बाद टीएनपीएल की गवर्निग काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा था कि टीएनसीए की इस तरह की गतिविधियों के संबंध में जीरो टॉलरेंस नीति है और अगर कोई इस व्यक्ति इस तरह की गतिविधि में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    टीएनपीएल में देश के दिग्गज खिलाड़ी- दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर और मुरली विजय खेलते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *