अभिनेता से राजनेता बने और एमएनएम (मक्कल निधि माईम) के संस्थापक कमल हासन ने कहा है कि वह और अभिनेता रजनीकांत तमिलनाडु के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे। कमल हासन ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तमिलनाडु का कल्याण रजनीकांत के साथ 44 साल की दोस्ती से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
कमल हासन ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो तमिलनाडु के कल्याण के लिए हम मिलकर काम करेंगे।
सोमवार को कमल हासन और रजनीकांत दोनों ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे साथ आ सकते हैं।
Kamal Haasan, Makkal Needhi Maiam: My friend Rajinikanth & I are of same opinion that if need be, all hands should join together for sake of Tamil Nadu & we are no exception. That's our attitude, we mean it, we've come here not just to do politics but to make a better Tamil Nadu. pic.twitter.com/vIkPhJELM3
— ANI (@ANI) November 20, 2019
जहां कमल हासन पहले ही एमएनएम पार्टी गठित कर चुके हैं वहीं, रजनीकांत ने एक पार्टी बनाने और सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इरादे की घोषणा की है।
कमल हासन ने सोमवार को कहा था कि वह और रजनीकांत लंबे समय से दोस्त हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वे तमिलनाडु के कल्याण के लिए हाथ मिलाएंगे।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में रजनीकांत ने कमल हासन के सुर में सुर मिलाते हुए कहा था कि अगर हालात यह मांग करते हैं कि हम दोनों को एक साथ आना है तो हम साथ आएंगे।