Thu. Dec 19th, 2024
    khamoshi tamanna bhatia

    मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)| प्रभु देवा और तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘खामोशी’ 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 14 जून को रिलीज होगी। निर्माताओं ने फिल्म ‘देवी 2’ के साथ टकराव से बचाने के लिए फिल्म के रिलीज डेट को पीछे कर दिया है।

    इस फिल्म में तमन्ना एक मूक और बधिर लड़की के किरदार को निभा रही हैं।

    एक बयान में ऐसा कहा गया कि यह कदम इसलिए लिया गया ताकि दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर समान सफलता मिले।

    पीवाईएक्स फिल्म के सौरभ मिश्रा ने कहा, “14 जून का विकल्प हमारे लिए सबसे बेहतर था और यह कलाकारों और वितरकों द्वारा लिया गया एक सामूहिक निर्णय था।”

    उन्होंने आगे कहा, “जब तमन्ना और प्रभुदेवा ने इस बदलाव के बारे में सुझाव दिया तो हम तुरंत इस पर सहमत हो गए क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि दर्शकों को दो फिल्मों में से किसी एक को चुनना पड़े और दोनों ही फिल्मों में कलाकार भी एक हैं।”

    ‘देवी 2’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह साल 2016 में आई फिल्म ‘देवी’ का सीक्वेल है। इस फिल्म में प्रभुदेवा, तमन्ना, नंदिता स्वेथा, डिंपल हयाती, कोवई सरला, आरजी बालाजी और सप्तगिरि जैसे कलाकार हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *