Sun. Jan 19th, 2025
    तब्बू: जबसे 'जवानी जानेमन' की स्क्रिप्ट पढ़ी है तबसे इसे करना चाहती थी

    ‘अंधाधुन’ और ‘दे दे प्यार दे’ जैसी फिल्मो से सभी का दिल जीतने वाली तब्बू बहुत जल्द फिल्म ‘जवानी जानेमन‘ में नज़र आएंगी। फिल्म में वह अपने हम साथ साथ हैं सह-कलाकार सैफ अली खान के साथ काम कर रही हैं। नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट, ब्लैक नाइट फिल्म्स और नॉर्थेर्न लाइट्स फिल्म्स कर रहा है।

    तब्बू जो हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटी हैं, उन्होंने बताया कि इतने साल बाद सैफ के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने सैफ के सेन्स ऑफ़ ह्यूमर की भी तारीफ की और कहा-“चूँकि मैं काफी समय से डार्क किरदार निभा रही थी, जो किरदार मैं ‘जवानी जानेमन’ में निभा रही हूँ वो बिलकुल ताज़ा है। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे बहुत पसंद आई और मैं पहली बार में ही इसे करना चाहती थी।”

    https://www.instagram.com/p/B0VbfU7FWk3/?utm_source=ig_web_copy_link

    निर्माता जैकी भगनानी ने कहा-“एक ताज़ा स्क्रिप्ट, एक ताज़ा कास्ट और एक साथ आने वाली एक ताज़ा टीम। इसलिए अप्रत्याशित की उम्मीद करें। फिल्म के बारे में बहुत कुछ बताए बिना, मैं केवल इतना ही कहूंगा कि यदि आप अपने परिवार के साथ हंसे, रोए या आनंदित हुए हैं, तो ठीक यही आप हमारी फिल्म के साथ करेंगे। नितिन सर ने सबसे भरोसेमंद तरीके से बेहतरीन कहानियों को कहने वाली अपनी अनूठी प्रतिभा के साथ, सही मायने में एक ऐसी फिल्म बनाई है जिस पर हमें गर्व है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को उतना ही प्यार करें जितना हम करते हैं।”

    https://www.instagram.com/p/Byxk4cFhZPI/?utm_source=ig_web_copy_link

    ‘जवानी जानेमन’ वास्तव में एक ताजा, अति उत्साही, एक पिता और उसकी बेटी की आने वाली उम्र की कहानी है, जिसमें कुछ मजेदार, भवनात्मक और बहुत सारे दिल दहलाने वाले क्षण का रोलर-कोस्टर हैं। फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म इस साल 29 नवंबर को स्क्रीन पर आएगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *