Sat. Nov 23rd, 2024
    एयर कनाडा

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण कनाडा ने बुधवार को फौरी तौर पर विमान संचालन पर रोक लगा दी है। हाल ने पाक सरकार ने भी एयरस्पेस को बंद करने का फैसला लिया था। एयर कनाडा ने वेंकुवर से नई दिल्ली तक की एक फ्लाइट को रद्द कर दिया था।

    विमान की उड़ान को किया रद्द

    कनाडा की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने कहा कि “प्रभावित ग्राहकों को बेहतर नीति के तहत रखा गया है और हमारी हमारी हालातों पर निगाहें बानी हुई है ताकि विमान को उड़ान भरने के लिए रज़ामंदी दी जा सके और हमें यह लगता है कि यह सुरक्षित है।”

    एयर कनाडा की रोजाना फ्लाइट टोरंटो और वेंकुवर से नई दिल्ली की तरफ उड़ान भरती है और टोरोंटो व मुंबई के बीच हफ्ते में चार बार विमान उड़ान भरता है। तनाव को बढ़ता देखा भारत ने भी आठ हवाईअड्डे पठानकोट, अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू, शिमला, धर्मशाला, कुल्लू और लेह को बंद कर दिया है।

    आतंकी हमला

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मिराज और 200 लड़ाकू विमानों से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था।

    बुधवार को पाकिस्तान के एफ-16 विमान ने सीमा का उल्लंघन किया था। एयर स्पेस के उल्लंघन के बाद पाक की सेना ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में ले लिया था। भारत ने सैनिक को सुरक्षित और जल्द वापस लौटाने की मांग की है और पाक सेना की हिरासत में विंग कमांडर को कुछ नहीं होना चाहिए।

    भारत में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और इस घुसपैठ की निंदा की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *