Sat. Nov 23rd, 2024
    टैंकर हमला

    दार अस सलाम, 20 अगस्त (आईएएनएस)| तंजानिया के पूर्वी क्षेत्र में स्थित मोरोगोरो में तेल के टैंकर में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुहिम्बिली नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता एमीनील एलीगैशा ने कहा कि रविवार और सोमवार को तीन और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है।

    एलीगैशा ने कहा कि 10 अगस्त को हुई दुर्घटना में घायल हुए 18 लोग अभी भी अस्पताल में नाजुक स्थिति में हैं। यह तंजानिया की आर्थिक राजधानी दार अस सलाम में प्रमुख सरकारी अस्पताल है।

    एलीगैशा ने कहा, “डॉक्टर अस्पताल के सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती इन 18 लोगों को बचाने के लिए जी-जान से लगे हैं।”

    दार अस सलाम के 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मोरोगोरो क्षेत्र में हुए विस्फोट में 60 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।

    पिछले सप्ताह मोरोगोरो क्षेत्र में 71 मृतकों को एक सामूहिक कब्र में दफनाया गया था।

    मरने वालों में ज्यादातर वे लोग थे जो टैंकर से रिस रहे पेट्रोल को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे थे।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *