Mon. Dec 23rd, 2024

    ऑनलाइन ऑटोमोबाइल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ड्रूम ने अपने प्लेटफार्म से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए महिंद्रा और हीरो जैसी ईवी निर्माता कंपनियों के साथ भागीदारी की है। ड्रूम प्लेटफार्म के जरिए आप 20,000-42,400 रुपए की कीमत वालीे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स तथा 8-13 लाख रुपए के बीच की कार खरीद सकते हैं। अन्य पार्टनर ब्रैंड में ओकिनावा स्कूटर और योबाइक्स शामिल हैं।

    ड्रूम

    ड्रूम के फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप अग्रवाल के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों की लांचिंग पर भारत सरकार का काफी जोर है, यही नहीं इस कदम से पर्यावरणीय लाभ के अलावा दीर्घकालिक अवधि के लिए खर्चे में भी कटौती देखने को मिलेगी, इन्हीं आवश्यक पहलूओं को देखते हुए कंपनी ने महिंद्रा तथा हीरो के साथ अपनी भागीदारी की है।

    ओकिनावा स्कूटर

    उन्होंने कहा कि प्रोमोशनल स्कीम के तहत ड्रूम इलेक्ट्रिक वाहनों की सभी नई बुकिंग की बुकिंग राशि पर 100 फीसदी कैशबैक भी दे रही है। अग्रवाल ने कहा कि ड्रूम के पास पहले से ही 1.32 लाख सक्रिय लिस्टिंग हैं, जबकि 670 इलेक्ट्रिक वाहन सूचीबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ओईएम भविष्य में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की लांचिंग करेंगे। अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ड्रूम की कमीशन दरें पेट्रोल या डीजल वाहनों के समान ही हैं।

    वाहन निर्माण में महिंद्रा इलेक्ट्रिक्स का विस्तार

    महिंद्रा ई टू जीरो प्लस

     

    महिंद्रा ग्रुप में महिंद्रा इलेक्ट्रिक्स की 19 बिलियन अरब डॉलर की हिस्सेदारी है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उत्पादन के क्षेत्र में लगा हुआ है। घरेलू बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा अच्छा परफॉर्म कर रहा है। चार पहिया वाहन बनाने वाली महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की संभावनाएं तलाश रही है।

    क्योंकि शहरी क्षेत्रों में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की आगामी भविष्य को देखते हुए कंपनी अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों के मैन्यूफक्चिरिंग क्षेत्र से ही जुड़ने की कोशिश कर रही है। अभी पिछले ही महीने महिंद्रा ने हैदराबाद में कंपनी जूमकार के साथ भागीदारी की है। इस समझौते के तहत जूमकार के प्लेटफाम से महिंद्रा 20 ई टू जीरो प्लस के साथ अन्य सभी-इलेक्ट्रिक कारें लांच करेगी।