Wed. Nov 6th, 2024
    निर्मला शेरोन

    भारत की एशियन चैंपियन निर्माला शेरोन डोप टेस्ट में असफल रही और, इसने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को हैरान नही किया। जिसमें राष्ट्रपति आदिल सुमारवाला ने कहा कि उन्हें एशियान गेम्स से इसलिए बाहर किया गया था।

    उनके आलावा, मिडल डिस्टेंस रनर संजीवनी यादव, झुमा खातुन, चक्का खिलाड़ी संदीप कुमारी, शॉट पुट खिलाड़ी नवीन को डोप टेस्ट में पाजिटिव पाया गया हैं। यह टेस्ट वाडा द्वारा किया गया था।

    इन पांचो के आलावा वेट लिफ्टर पूनम दलाल को भा डोप टेस्ट फेल पाया गया हैं। पूनम दलाल ने स्टेनजूल का परीक्षण कर रखा था, लेकिन अभी किसी और खिलाड़ी की रिपोर्ट सामने नहीं आयी हैं।

    निर्माला शेरोन इस साल खेले गए जकार्ता एशियन गेम्स में महिला दौड़ के 400मीटर इवेंट में चौथे स्थान पर आयी थी, और इसी साल कुछ समय पहले उन्हें वाडा द्वारा मॉन्ट्रियल प्रयोगशाला मे किए गए परीक्षणों  के बाद अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया गया था। शेरोन ने इससे पहले पिछले साल भुवनेश्वर में भी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

    मंगलवार को पीटीआई से बात करते हुए सुमरीवाला ने कहा कि निर्मला एशियन गेम्स के बाद किसी राष्ट्रीय कैंप में समलित नही हुई जिसके लिए हमने निर्मला को पिछले दो रिले इवेंट में भाग नहीं लेने दिया, औऱ उनकी वजह से हमें दो गोल्ड मेडल हारने पड़े, और अब सब खत्म हो गाया क्योकि उनके ऊपर चार साल का बैन लग गया हैं।

    संजीवनी मध्यम दौड़ औऱ झुमा लंबी दौड़ भुटान में लगे कैंप का हिस्सा थी, लेकिन सुमरिवाला ने इन दोनों को भी एशियाई खेलों में भाग नहीं लेने दिया।

    सुमरीवाला ने कहा कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय कैंप की हिस्सा थे, उनमें से कोई भी खिलाड़ी डोप टेस्ट में पाजिटिव नहीं पाया गया। अगर तुम रेगुलर खिलाड़ियो पर नजर डालोगे तो तुम्हे कोई भी खिलाड़ी पाजिटिव नही पाया जाएगा। उन्हे पता हैं कि उन्हे किस परीक्षण का उपयोग करना हैं औऱ किसका नहीं, यह परिणाम देखकर समुरीवाला ने कहा खिलाड़ियो को ज्यादा समय राष्ट्रीय कैंप में बिताना चाहिए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *