Mon. Dec 23rd, 2024

    केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को डोपिंग के खिलाफ कड़ी मुहिम चलाने का बात कही है ताकि डोपिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में शुरू से ही खेल को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।

    भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने अभिनेता सुनील शेट्टी को अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। इससे संबंधित एक कार्यक्रम में रिजिजू ने कहा कि सरकार का एजेंडा खेल को साफ-सुथरा रखना है और खिलाड़ियों को सफलता हासिल करने के लिए ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहिए।

    उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा कि डोप के सभी आरोपियों ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है। कुछ लोगों ने जानबूझकर भी लिए होंगे, लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने बिना जाने प्रतिबंधित पदार्थ ले लिया होगा।”

    उन्होंने कहा, “इसलिए खेल को साफ बनाए रखने के लिए, आप क्या खा-पी रहे हैं इस संबंध में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। जानबूझकर डोपिंग करने वालों के खिलाफ आक्रामक मुहिम चलाने की जरूरत है वहीं जिनकी मंशा धोखा देने की नहीं थी, लेकिन वो भी कम जानकारी के कारण डोपिंग में फंस गए हैं उनको भी जागरूक करने की जरूरत है।”

    मंत्री ने नाडा की तारीफ करते हुए कहा कि नाडा सीमित संसाधनों में बेहतरीन काम कर रही है। इस साल तकरीबन 150 खिलाड़ी डोप टेस्ट में पकड़े गए हैं।

    रिजिजू ने कहा, “हमें देश में साफ-सुथरी खेल संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। खेल में डोपिंग के मामले काफी निराशाजनक होते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि हम भारत को खेल महाशाक्ति बनाना चाहते हैं लेकिन हम इस तरह की चीजें नहीं होने देंगे। साफ सुथरा खेल बेहद जरूरी है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *