अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी समारोह में कुछ घोषणा करने के संकेत दिए हैं। 24 सितम्बर को न्यूयोर्क में डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात का आयोजन किया जायेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति हाउडी मोदी को करेंगे संबोधित
इस समारोह में कुछ घोषणायें करने के सवाल के बाबत डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “ऐसा हो सकता है। मेरी प्रधानमन्त्री मोदी के साथ बेहद अच्छी दोस्ती है। वैसे मेरी भारत और पाकिस्तान के सतह बेहद अच्छी दोस्ती है।” ह्यूस्टन में आयोजित समारोह में भारतीय मूल के 50000 अमेरिकी नागरिक शामिल होंगे।
इस मामले से सम्बंधित जानकार लोगो ने कहा कि “अमेरिकी नेता यक़ीनन न्यूयोर्क में आयोजित द्विपक्षीय वार्ता की तरफ इशारा कर रहे थे। लेकिन व्हाइट हाउस के साथ कार्य करने वाले सभी को पता है कि कुछ भी हो सकता है और कुछ भी ख़ारिज किया जा सकता है। ट्रम्प को एकजुट लोगो को संबोधित करना है और वः स्क्रिप्ट से हटकर जाने वालो में शुमार है और बेहद आश्चर्यजनक लाइन्स को शामिल करने के आदि है।”
24 सितम्बर को न्यूयोर्क में दोनों नेता प्रतिनिधि स्तर की वार्ता का आयोजन करेंगे। किसी भी पक्ष ने इस मुलाकात के एजेंडा का ऐलान किया हिया लेकिन व्यापार और रणनीतिक समबंधो पर चर्चा होगी और ऊर्जा और निवेश से सम्बंधित कुछ प्रमुख ऐलान किये जा सकते हैं।
चर्चा जारी है इसलिए कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसमें व्यापार समझौता जैसा कुछ नहीं है। समझौते के बारे में बात करने अपरिपक्वता होगी। डोनाल्ड ट्रम्प हाउडी मोदी कार्यक्रम तक पंहुचने की तरफ देख रहे होंगे, इस समारोह में शामिल नागरिक उनकी चुनावी ताल के लिहाज से महत्वपूर्ण है।
आयोजनकर्ताओं ने कहा कि “वे इस समारोह में 50000 लोगो के आने की उम्मीद कर रहे हैं और यह स्थान 70000 लोगो के लिए पर्याप्त है।” भारी संख्या में जुटी भीड़ को राष्ट्रपति ट्रम्प अपने 2020 के चुनावो एजेंडा के तौर पर देखेंगे। भारतीय-अमेरिकियों ने इतिहास में डेमोक्रेट्स को ही समर्थन दिया है लेकिन इसमें बेहद छोटा लेकिन बीते कुछ वर्षों में रिपब्लिकन के लिए सहयोग बढ़ा है।
व्हाइट हौसेने बीते रविवार को ऐलान किया था कि राष्ट्रपति ह्यूस्टन में पीएम मोदी के लिए आयोजित कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके बाद वह ऑहियो जायेंगे जिसमे ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मोरिसन से मुलाकात करेंगे। मोरिसन दूसरे नेता होंगे जिन्हें व्हाइट हाउस में मध्यरात्री भोजन से नवाजा जायेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रॉन पहले थे।