Sun. Jan 19th, 2025
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पत्रकारों के बीच की नोंक झोंक का चलन अभी तक जारी है। हाल ही में व्हाइट हाउस ने सीएनएन के एक पत्रकार जिम अकोस्टा का प्रेस पास रद्द कर दिया था जिसे अदालत ने तुरंत बहाल करने का फरमान सुनाया था। रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प बे कहा है कि पत्रकार की दोबारा बदतमीज़ी करने पर उसे व्हाइट हाउस से बाहर फेंक दिया जाए।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने एक इंटरव्यू में कहा कि बदतमीजी करने पर की यही उचित है, यह कोई बड़ी बात नहीं है। अमेरिका के जिला न्यायालय ने आदेश दिया था कि पत्रकार ज8म अकोस्टा का प्रेस पास तुरंत बहाल किया जाए और पत्रकार को व्हाइट हाउस में आयोजित समारोह को कवर करने की अनुमति दी जाए।

    खबरों के मुताबिक एमएस राष्ट्रपति ने कहा कि हमनें सभी चीजों के लिए नियम और कानून बनाये हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई पत्रकार दुर्व्यवहार करेगा तो उसे व्हाइट हाउस से उठाकर बाहर फेंक दिया जाएगा, हम यही करेंगे और यह कोई बड़ी बात नहीं है।

    जिम अकोस्टा के सवाल पूछने के बाबत डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस में उन वक़्त कई पत्रकार मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उस पत्रकार के ख़राब के और पत्रकार सवाल नहीं पूछ पा रहे थे, क्योंकि अकोस्टा लगातार खड़े होकर फिजूल के सवाल पूछ रहा था और चीख रहा था।

    पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस में जिम अकोस्टा और डोनाल्ड ट्रम्प के मध्य बहस छिड़ गई थी। पत्रकार ने राष्ट्रपति से साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप न करने की रिपोर्ट और लैटिन अमेरिका से आये आप्रवासियों के बारे में सवाल पूछे थे।

    अमेरिका के मीडिया जगत ने पत्रकार का समर्थन करते हुए कहा कि पत्रकार का प्रेस पास रद्द कर देना उसके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हैं और अभिव्यक्ति की आज़ादी का भी उल्लंघन है। सीएनएन ने भी कहा कि बिना चेतावनी दिए पत्रकार का प्रेस पास रद्द करना उसके अधिकारों का उल्लंघन है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *