वाशिंगटन, 14 जून (आईएएनएस)| अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घोषणा की है कि व्हाइट हाउस की प्रैस सचिव सारा सांडर्स (Sarah Sanders) जून के अंत तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने गुरुवार को दो ट्वीट कर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सांडर्स अपने गृह प्रांत अर्कासस लौट जाएंगी।
ट्रंप ने ट्वीट किया, “वे असाधारण प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ बहुत विशेष व्यक्ति हैं, जिन्होंने शानदार काम किया। मुझे उम्मीद है कि वे अर्कासस के गवर्नर का चुनाव लड़ेंगी। वे शानदार काम करेंगी।”
After 3 1/2 years, our wonderful Sarah Huckabee Sanders will be leaving the White House at the end of the month and going home to the Great State of Arkansas….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 13, 2019
….She is a very special person with extraordinary talents, who has done an incredible job! I hope she decides to run for Governor of Arkansas – she would be fantastic. Sarah, thank you for a job well done!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 13, 2019
उन्होंने हालांकि नए प्रैस सचिव का नाम नहीं बताया।
सांडर्स (36) ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगियों में से हैं और व्हाइट हाउस की प्रैस सचिव बनने वाली तीसरी महिला हैं।
साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में वे ट्रंप के प्रचार अभियान की वरिष्ठ सलाहकार और इसकी प्रमुख थीं।
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद, सांडर्स को व्हाइट हाउस का उप प्रैस सचिव ुिनयुक्त किया गया था। इसके बाद जुलाई 2017 में, सीन स्पाइसर के जाने के बाद सारा को पदोन्नत कर प्रैस सचिव नियुक्त कर दिया गया।