अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने कार्यकाल में 10000 झूठ और भ्रामक दावे किये हैं और इसका प्रतिदिन का आंकड़ा 23 है। उन्होंने मध्यवधि चुनावो के बाबत, आंशिक सरकार सीमा पर दीवार के निर्माण के अपने वाडे से मुकरा है और रुसी दखलंदाज़ी की रिपोर्ट को जारी करने के बयान से पलट गया है।
रोजाना तथ्य जांचने वाले विश्लेषण, वर्गों और ट्रको पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सभी संदिग्ध बयानों के बाद रिपोर्ट जारी की है। पहले 100 दिनों में डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रतिदिन पांच से कम दावे किये थे और उनके चार साल के राष्ट्रपति कार्यकाल में यह आंकड़ा बढ़कर 7000 हो सकता है।
27 अप्रैल को राष्ट्रपति की ग्रीन बे में रैली थी और यह आंकड़ा 828 दिनों में 10111 हो गया है। राष्ट्रपति के निरंतर ट्वीटर के दावों को भी इसमें जोड़ा गया है। सिर्फ तीन दिनों में उन्होंने 171 झूठे और भ्रामक दावे किये हैं। राष्ट्रपति के पांच में से एक दावा प्रवासन के मसले पर है और इसमें दिसंबर 2018 से इजाफा हुआ है।
उन्होंने 160 दफा अपने दावों को दोहराया है दीवार निर्माण का कार्य जारी है। 300 मौकों पर राष्ट्रपति ने एक ही दावे को तीन बार दोहराया है। उनकी रैली में गलत बयान और झूठे दावों के कारण भीड़ अधिक होती है, जो कुल भाग का 22 फीसदी होता है।
जनवरी में जारी फैक्ट चेकर रिपोर्ट के मुताबिक, उनके कार्यकाल में सिर्फ 82 दि , जो करीब 11 प्रतिशत है जिसमे उन्होंने कोई दावा नहीं किया है। यह वे दिन है जब राष्ट्रपति गोल्फ खेलने में व्यस्त होते हैं।