अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस कानून को मंजूरी दे दी है, जिसके जरिये 6 मुस्लिम देशों के यात्रियों पर अमेरिका आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इनमे ईरान, चाड, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन देश शामिल हैं। (पूरी खबर – डोनाल्ड ट्रम्प के मुस्लिम देशों के यात्रा प्रतिबंध फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी )
ट्रम्प ने इस फैसले को काफी दिनों पहले ही जनता के सामने रख दिया था। ट्रम्प को इस फैसले पर हालाँकि कई लोगों का विरोध झेलने को मिला है। ट्रम्प का मानना है कि मुस्लिम देशों पर प्रतिबन्ध लगाने से अमेरिका में आतंकवादी नहीं खुस सकेंगे। हालाँकि लोगों का मानना है कि कुछ आतंकवादियों के लिए पुरे देश पर प्रतिबन्ध लगाना सही नहीं है।
अब चूँकि सुप्रीम कोर्ट ने भी इसमें अपनी मंजूरी दे दी है, तो लोगों ने जमकर इसकार विरोध किया है। कई लोगों ने तो ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रम्प को इस्तीफा देने की भी बात कर दी है। लोगों ने ट्रम्प के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि हमें अपने मुस्लिम भाई-बहनों को बचाना होगा।
😡✊🏽😡✊🏽😡✊🏽 Another day, another tragedy from our government. We have to protect our Muslim and immigrant brothers and sisters now more than ever. Stand up. Resist. Protect. Love hard. https://t.co/931eY9ixAs
— Kendrick Sampson (@kendrick38) December 5, 2017
https://twitter.com/UniteAlbertans/status/937802549901459456
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस कानून के लागू होने से अमेरिका में मुस्लिमों के साथ भेदभाव शुरू हो जाएगा।
The #MuslimBan is not about keeping our country safe; it’s about dividing Americans. #NoMuslimBanEver https://t.co/WY1Era6XhS
— Southern Poverty Law Center (@splcenter) December 4, 2017
ट्रम्प की इस जीत पर काफी अमेरिकी लोगों ने विरोध किया। एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे अपने देश पर शर्मिंदगी है। उनका कहना है कि ट्रम्प की जीत अमेरिका के लिए ठीक नहीं है।
The Trump Supreme Court is allowing the full Trump travel ban to take effect.
I'm embarrassed and ashamed of my Country.
ALL of the sudden there seems to be no stopping this monster. He's had 3 major wins in 2 days. I'm shell shocked.
— 🇺🇦R. Donohue🇺🇦 #Resist | arm chair activist (@donohue_rebekah) December 5, 2017