अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को मेक्सिको को चेताया था कि अगर वह अवैध प्रवासियों और ड्रग्स की अमेरिका में तस्करी को नहीं रोकेगा तो वांशिगटन कार के आयात पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि “अगर मेक्सिको मदद नहीं करता, ठीक है, हम उनके कार के आयात पर टैक्स लगा देंगे। मैं ऐसा करूंगा, मैं खेल नहीं खेलता हूँ।”
इससे पूर्व डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको को दंड देने के लिए सीमा पर दीवार के निर्माण करने की धमकी दी थी। हालाँकि डोनाल्ड ट्रम्प ने शुल्क लगाने की तय समय सीमा की जानकारी नहीं दी थी।
"There is indeed an emergency on our southern border. It's been loud and clear." pic.twitter.com/TJMJ5bhdDO
— The White House 45 Archived (@WhiteHouse45) April 5, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “अगर मेक्सिको वो नहीं करता है जो वह आसानी से कर सकते हैं। उन लोगो को यहां आने से रोके। हम कार के आयात पर शुल्क लगाएंगे और अगर यह फार्मूला भी काम नहीं करता तो सीमा को पूरी तरह बंद कर देंगे।”
उन्होंने कहा कि “अगर मेक्सिको ड्रग्स की तस्करी को अमेरिका में करने से नहीं रोकता है तो मेक्सिको पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। इस पर हमने स्पष्ट एक वर्ष की समयसीमा दे दी है। हमें ड्रग्स पर टैरिफ के बाबत कुछ करने की जरुरत है क्योंकि हमारे देश में सैकड़ो से हज़ारो लोगो की जिंदगियां प्रति वर्ष बर्बाद होती है।”
राष्ट्रपति ने कहा कि “अगर वह आप्रवासियों को नहीं रोकते हैं तो हम उन पर शुल्क लगाएंगे, इसके लिए हम उन्हें समय देंगे लेकिन अगर एक वर्ष में ड्रग का अमेरिका में प्रवेश जारी रहेगा तो हम उन पर शुल्क लगाएंगे।”