ओसाका (जापान), 27 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क वृद्धि को गुरुवार को अस्वीकार्य बताया और इसे वापस लिए जाने की मांग की।
जी-20 सम्मेलन से पहले ट्रंप ने ट्वीट किया, “मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी से इस मुद्दे पर बातचीत करूंगा कि भारत द्वारा अमेरिका पर कई सालों से बहुत ज्यादा शुल्क लगाए जाने के बावजूद, हाल ही में शुल्क और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।”
उन्होंने कहा, “यह अस्वीकार्य है। शुल्क वृद्धि को वापस लेना होगा।”
अमेरिका द्वारा कुछ भारतीय वस्तुओं पर विशेष व्यापारिक लाभ खत्म किए जाने पर भारत सरकार ने ट्रंप प्रशासन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 15 जून को अमेरिका से आयात होने वाले अखरोट और सेब समेत विभिन्न वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था।
ये बढ़ी हुई दरें 16 जून से ही लागू हो गई थीं।
भारत ने यह जवाबी कार्रवाई अमेरिका द्वारा सामान्यीकृत वरीयता प्रणाली (जीएसपी) खत्म किए जाने के बाद की है।