Sat. Dec 28th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “वह भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से जल्द ही मुलाकात करेंगे।  दोनों देशों के बीच तनाव कम करने तनाव को कम करने में काफी प्रगति हुई है। डोनाल्ड ट्रम्प 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय अमेरिकियों नागरिको को संबोधित करेंगे।

    अलबत्ता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कब और कहां मुलाकात के बाबत डोनाल्ड ट्रम्प ने जानकारी मुहैया नहीं की है। ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि “मैं प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करूंगा और मैं भारत और  पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से जल्द मुलाकात करूंगा।”

    ट्रम्प के कार्यक्रम के अनुसार वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से इस महीने न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर मुलाकात कर सकते हैं। हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों ने शामिल होने के लिए पंजीकरण करवाया है और यह अब तक रिकॉर्ड है।

    ह्यूस्टन में समारोह के बाद ट्रम्प ओहायो जाएंगे और इसके बाद उनके संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक महासभा सत्र के लिए न्यूयार्क के दौरे पर होंगे। ट्रम्प ने कश्मीर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच ‘तनाव करने की दिशा में काफी प्रगति हुई है।”

    जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद से पाकिस्तान ने कश्मीर मामला का अंतर्राष्ट्रीकरण करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। साल 2020 के राष्ट्रपति चुनावो में भारतीय अमेरिकी समुदाय काफी महत्वपूर्ण है और राष्ट्रपति चुनावो में अपना प्रभाव छोड़ सकता है।

    अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में ट्रम्प के शामिल होने को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार दिया था। उन्होंने कहा कि “यह भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती और सहयोग के मज़बूत रिश्ते को प्रदर्शित करती है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *