राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प राजनीति और कानूनी विवादों से घिरते नज़र आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति तीन वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्यों से अधिक अपने कानूनी मसलों के कारण सुर्ख़ियों बटोरते रहे हैं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व निजी सलाहकार माइकल कोहेन को अदालत ने कई अपराध का दोषी मानते हुए तीन वर्ष के कारावास का दंड दिया था।
माइकल कोहेन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प की अच्छी तरह से पता था कि साल 2016 में दो महिलाओं को रिश्वत देना गैर कानूनी है और इस मसले में फंस सकते हैं। चुनाव अभियान के दौरान दो महिलाओं ने डोनाल्ड ट्रम्प पर उनके साथ प्रेम सम्बन्ध होने के आरोप लगाये थे।
निजी सलाहकार के ट्रम्प पर आरोप
माइकल कोहेन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने महिलाओं को रिश्वत दी क्योंकि उन्हें डर था कि दो महिलायें चुनाव को प्रभावित कर सकती है। स्टॉर्मी डेनियल और करेन मकडौहाल को कीमत अदा करने के बाबर पूव निजी सलाहकार ने कहा कि हां, यह बिलकुल गलत था। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को ‘कानून न तोड़ने’ बयान पर चुनौती दी।
उन्होंने कहा कि इस बात पर कोई यकीन नहीं करेगा कि मैंने ट्रम्प को बगैर पूछे कानून तोड़ा था। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प का स्टाफ बिना उनके अनुमति के कोई कार्य नहीं करता है। माइकल कोहेन ने कहा कि राष्ट्रपति ने ही मुझे उन महिलाओं को कीमत चुकाने के निर्देश दिए और उन्होंने ही मुझे इस मसले में शामिल होने के निर्देश दिए थे।
माइकल कहें ने कहा कि “मैं सच जानता हूँ, वह सच जानते हैं और सभी जानते हैं।” उन्होंने कहा कि सच यह है कि अमेरिकी जनता और दुनिया उनकी कही बातों पर विश्वास नहीं करती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के बुरे कर्मों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान उन दो महिलाओं के साथ सम्बन्ध होने की बात को नकारा था, यह चुनाव के नतीजे घोषित होने से कुछ दिनों पूर्व की ही बात है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने नाकारा नाता
अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने अपने पूर्व कानूनी सलाहकार को कानून तोड़ने को नहीं कहा था और न ही उनके अपराधों से मेरा कोई नाता है। राष्ट्रपति ने कहा कि कोहेन ने जिन अपराधों को स्वीकार है उनसे मेरा कोई नाता नहीं है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्व निजी सलाहकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह “मुझ पर कीचड़ उछालना चाहते थे, ताकि अदालत में अपनी सजा को कम करवा सके।”