Tue. Dec 24th, 2024

    जापान के ओसाका में 28 और 29 जून को आयोजित जी-20 के सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। दोनों नेता कई मसलो पर चर्चा करेंगे जिसमे व्यापार भी शामिल है। भारत में आम चुनावो के बाद मोदी और ट्रम्प की यह पहली मुलाकात होगी।

    सत्ता पर दोबारा चयनित होने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने नरेंद्र मोदी को फ़ोन पर बधाई दी थी। ट्रम्प-मोदी की मुलाकात की नींव अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ रखेंगे। वह अपनी भारत यात्रा में भारत के नए विदेश मंत्री एस जयशंकर से बुधवार को मुलाकात करेंगे।

    भारत और अमेरिका के बीच भी आर्थिक संबंधों में मतभेद उत्पन्न हो रहे हैं। सरकार में अमेरिका को जयशंकर से ज्यादा बेहतर शायद ही कोई समझता हो और वह मेहमाननवाज़ी के दौरान दिल्ली के मामलो को रखेंगे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण वह कार्य सौहार्द की स्थापना करेंगे ताकि दोनों देशों के बीच मतभेदों को नजरअंदाज किया जा सके।

    तीन दिवसीय यात्रा के दौरान माइक पोम्पिओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। ट्रम्प प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि “ट्रम्प प्रशासन दोनों देशों को कामयाब होते देखना चाहता है। नई दिल्ली में यात्रा के दौरान माइक पोम्पिओ हमारी अर्थव्यवस्था की मज़बूती की असामान्य क्षमता प्रदर्शित करेंगे और निष्पक्ष व परस्पर दृष्टिकोण की व्यापार साझेदारी के लिए आग्रह करेंगे।”

    जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्षी के लिए भोज का आयोजन करेंगे। विदेश मंत्रालय क प्रवक्ता के मुताबिक, अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजीद मज़बूत करने के लिए माइक पोम्पिओ की यात्रा एक दोनों पक्षों को एक महत्वपूर्ण अवसर मुहैया करेगी।

    दोनों पक्ष साझा हितो के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलो पर उच्च स्तर की बातचीत करेंगे। अमेरिका और भारत के बीच व्यापार मतभेद भी बना हुआ है। 15 जून को भारत ने अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिकारी टैरिफ लगाए थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *