Tue. Nov 26th, 2024
    north korea and america

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच दूसरे शिखर सम्मलेन का आयोजन 27 फरवरी को हनोई में आयोजित होगा। अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इस मुलाकात में सिर्फ डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन ही शामिल होंगे।

    वन ऑन वन वार्ता

    अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि “बीते जून की तरह ही आगामी मुलाकात भी होगी और इस  मुलाकात में नेताओं  अवसर है कि वह एक-दूसरे की बातों को समझने का प्रयास करें। इससे पहले की दोनों देशों की प्रतिनिधि टीम आपस में बातचीत करें।”

    अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान

    पियोंगयांग में अमेरिका के विशेष राजदूत स्टेफेन बिगुन कोरिया में अपने समकक्षी किम होक चोल से बातचीत कर रहे हैं। बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “उत्तर कोरिया को खुद से प्रतिबन्धों को हटाने के लिए सार्थक रवैया अपनाना होगा। डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि “उन पर पूर्ण प्रतिबन्ध है और मैं प्रतिबंधों को नहीं हटाने वाला हूँ।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “मैं ऐसा नहीं करना चाहूंगा, लेकिन हमें ऐसा कुछ करने की जरुरत है जो दूसरी तरफ के लिए फादेमंद हो। उत्तर कोरिया के शासक और मेरे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है और ऐसे कार्य से मैं हैरतअंगेज़ नहीं होऊंगा।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहराया कि “उत्तर कोरिया में आर्थिक विकास की अत्यधिक क्षमता है और वियतनाम मुलाकात आखिरी नहीं होगी।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को दोहराया कि “वह चाहते हैं उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम को खत्म कर दे। लेकिन वह हड़बड़ी में नहीं है और न ही पियोंगयांग पर निरस्त्रीकरण के लिए दबाव बना रहे हैं।” उत्तर कोरिया की मांग है कि अमेरिका सभी प्रतिबंधों को हटा दे, 1950-53 की कोरियाई युद्ध की आधिकारिक घोषणा करें और सुरक्षा की गारंटी प्रदान करें।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *