Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पत्र मिलने के बाद बेहद संतुष्टि जाहिर की है। दोनो नेताओं के दूसरे शिखर सम्मेलन से पूर्व यह पत्र किख गया है। उत्तर कोरिया के एक राजदूत ने किम जोंग उन को वह पत्र सौंपा था, जिन्होंने हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी। इसी वर्ष जून में डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के मध्य ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था। इसके बाद दोनों देश एक-दूसरे को कोसते दिखाई दे रहे हैं, दोनों तरफ से परमाणु निरस्त्रीकरण की बातचीत ठप पड़ी है।

खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन की दूसरी मुलाकात फ़रवरी के के आखिरी सप्ताह तक आयोजित होगी।

हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात उत्तर कोरिया के राजदूत किम योंग चोल से हुई थी और इसके बाद यह घोषणा की गयी थी। डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के राजदूत के मध्य कई मसलों पर बातचीत हुई थी और परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत सबसे महत्वपूर्ण रही थी।

किम जोंग के हवाले से कहा गया कि हमें डोनाल्ड ट्रम्प की सकारात्मक सोच पर यकीन है, संयमता से इंतजार और सच्ची आस्था रखेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के मध्य बीते वर्ष जून में सिंगापुर में मुलाकात हुई थी, जिसमे दोनो नेताओं ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर प्रतिबद्धता दिखाई थी। इस मुलाकात की तिथि और स्थान का ऐलान कुछ समय बाद किया जायेगा।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सांडर्स ने जानकारी दी कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के राईट हैंड माने जाने वाले उत्तर कोरिया के राजदूत के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की ओवल कार्यालय में मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के राजदूत के मध्य परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर तकरीबन डेढ़ घंटे वार्ता हुई थी। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रों के नेताओं के बीच अगली मुलाकात फरवरी के आखिरी सप्ताह तक होगी।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *