वॉशिंगटन, 20 मई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दोबारा अमेरिका को धमकी नहीं देने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तेहरान युद्ध करना चाहता है तो यह ईरानी शासन का आधिकारिक अंत होगा।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राष्ट्रपति ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ईरान अगर युद्ध करना चाहता है तो यह ईरान का आधिकारिक अंत होगा। अमेरिका को दोबारा धमकी मत देना।”
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1130207891049332737
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के रविवार के ट्वीट 16 मई को व्हाइट हाउस में दिए उस बयान से बदले नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने अमेरिका और ईरान के युद्ध की ओर बढ़ने के एक सवाल के जवाब में कहा था, “मुझे उम्मीद है, नहीं।”
व्हाइट हाउस ने ट्रंप के ट्वीट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ट्रंप ने अपनी धमकी ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्डस के कमांडर हुसैन सलामी के रविवार को दिए उस बयान के कुछ घंटों बाद ही जारी की है जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान को युद्ध से डर नहीं लगता लेकिन अमेरिका को लगता है।
सलामी ने राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता ईरानियन टीवी पर प्रसारित एक सैन्य समारोह में अपने भाषण के दौरान कहा था कि तेहरान युद्ध नहीं चाहता है लेकिन वह उससे डरता भी नहीं है, वहीं अमेरिका युद्ध से डरता है और उसमें युद्ध करने की संकल्प-शक्ति नहीं है।
अमेरिका नहीं चाहता युद्ध: अधिकारी
अमेरिका के तीन अधिकारीयों ने बताया कि “वह युद्ध नहीं करना चाहते हैं।”
व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल के के प्रवक्ता गर्रेट मार्क्विस ने कहा कि “राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ईरान के साथ कोई सैन्य संघर्ष नहीं चाहते हैं और वह ईरानी नेतृत्व से बातचीत के लिए तैयार है। हम क्षेत्र में अमेरिका के हितो और सैनिको की रक्षा करेंगे।”