वॉशिंगटन, 5 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई अपनी वार्ता की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि अमेरिका और रूस के संबंधों में अपार क्षमता है।
ट्रंप ने ट्वीट किया, “कल रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। आप फेक न्यूज मीडिया में जो कुछ भी पढ़ते और देखते हैं, उसके बावजूद, रूस के साथ अच्छे/शानदार रिश्ते की अपार क्षमता है।”
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1124672389416144905
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, “देखिए उन्होंने ‘रूसी सांठगांठ’ को लेकर आपको किस तरह गुमराह किया है। दुनिया एक बेहतर और सुरक्षित स्थान है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर एक घंटे बातचीत की जिसमें ‘रूसी होक्स’ समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
व्लादिमीर पुतिन के साथ एक घंटे की बातचीत में डोनाल्ड ट्रम्प ने आश्चर्य ढंग से बेहद मित्रतापूर्ण भाषा का इस्तेमाल किया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “वह बेहद सकारात्मक बातचीत थी। वह भी सब को वेनेजुएला में दखलंदाज़ी करते नहीं देखना चाहते हैं और वह वेनेजुएला में सकारात्मक वातावरण देखना चाहते हैं। मैं भी यही महसूस करता है हम मानवीय सहायता करना चाहते हैं क्योंकि इस समय वहां लोग भूख से जूझ रहे हैं।”