Wed. Jan 22nd, 2025
    डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को इजराइल को सुनिश्चित किया है कि फिलिस्तानी रॉकेट्स के हमले की प्रतिकार पर इजराइल की सेना का हमले में वांशिगटन शाट प्रतिशत यहूदी मुल्क के साथ है।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्ववीट किया कि “दोबारा, हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकी समूहो के द्वारा इजराइल ने घातक हवाई हमलो का सामना किया है। हम इजराइल द्वारा अपने नागरिकों के शत प्रतिशत बचाव का समर्थन करते हैं। गाज़ा की जनता के लिए इजराइल के खिलाफ यह आतंकी हमला सिवाये कष्ट के कुछ लेकर नहीं आएगा। हिंसा का अंत करे और शान्ति की तरफ बढे।”

    गाज़ा में संघर्ष

    अमेरिकी राष्ट्रपति का सन्देश इजराइल और गाज़ा के बीच भारी संघर्ष के दौरान आया है। इसमें 19 फिलिस्तानी नागरिको की हत्या हुई थी और चार इजराइल के नागरिकों की मौत हो गयी थी। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल के हमले में एक गर्भवती महिला और चार महीने के बच्चे की मौत हो गयी थी। चरमपंथियों में से नौ की पहचान चरमपंथियों के रूप में हुई है।

    इजराइल ने हमास कमांडर की हत्या कर दी थी। इस्लामिक जिहाद और हमास द्वारा दागे गए रॉकेट्स से चार नागरिकों की मौत हो गयी थी। विभागों में तीन की पहचान इजराइली नागरिको के तौर पर हुई है, जबकि चौथे की नागरिकता का ऐलान नहीं की गयी है। इजराइल की दक्षिणपंथी सरकार के साथ ट्रम्प प्रशासन काफी करीब है।

    राष्ट्रपति के दामाद और सलाहकार जारेड कुशनर ने मध्य पूर्व में आगामी शान्ति योजना के महत्वपूर्ण भाग है। फिलिस्तीन के साथ द्वी-राज्य प्रणाली के लम्बे समय के विवाद को पीछे धकेल दिया था और येरुशलम को इजराइल की राजधानी स्वीकार किया था।

    फिलिस्तानी नेतृत्व ने कहा कि “ट्रम्प की दखलंदाज़ी को स्वीकार नहीं करते हैं। वह यहूदी राज्य इजराइल का समर्थन करते हैं मसलन उन्होंने अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से येरुशलम में शिफ्ट करने का कदम उठाया था।” येरुशलम को इजराइल अपना आंतरिक भाग मानता है जबकि फिलिस्तीन पूर्वी येरुशलम को अपने भविष्य का राज्य बनाना चाहते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *