Mon. Jan 6th, 2025
    डोनाल्ड ट्रम्प

    लंदन, 2 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा में सोमवार को व्यापक विरोध और प्रदर्शन के बीच महारानी एलिजाबेथ और प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात करेंगे।

    एफे न्यूज की रविवार को आई खबर के मुताबिक, ट्रंप के सोमवार को स्टैनस्टेड हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद लंदन के बकिंघम पैलेस के बगीचे में 9 बजे (जीएमटी) एक आधिकारिक समारोह में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। यहीं ट्रंप की मुलाकात महारानी से होगी।

    ट्रंप के आगमन से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की यह ब्रिटेन की तीसरी यात्रा होगी।

    इससे पहले वर्ष 2003 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और 2011 में बराक ओबामा का भी यहां अभिवादन किया गया था।

    रिवाज के मुताबिक, ट्रंप का स्वागत महारानी एलिजाबेथ और उनके बेटे व राजगद्दी के वारिस प्रिंस चार्ल्स द्वारा बकिंघम पैलेस में किया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *