Mon. Dec 23rd, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन

    वॉशिंगटन, 14 मई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे अगले महीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।

    व्हाइट हाउस में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “मैं राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करूंगा।”

    जापान के ओसाका में जून के अंत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच हथियार नियंत्रण, वेनेजुएला, यूक्रेन और ईरान के मुद्दों पर मतभेद हैं।

    अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की मंगलवार को रूस के सोची में पुतिन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की संभावना है।

    अमेरिका के विदेश विभाग ने पिछले सप्ताह कहा था कि पोम्पियो इस दौरान पुतिन और लावरोव से द्विपक्षीय और बहुपक्षीय चुनौतियों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

    इसी महीने की शुरुआत में ट्रंप ने पुतिन से फोन पर एक घंटे से भी ज्यादा देर तक बात की थी। ट्रंप ने बाद में ट्वीट कर इस बातचीत को ‘बहुत सकारात्मक’ बताया था।

    ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर में रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव का हवाला देकर ब्यूनस आयर्स में पुतिन से औपचारिक मुलाकात रद्द कर दी थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *