Sun. Jan 19th, 2025
    डोनाल्ड ट्रम्प

    वाशिंगटन, 18 मई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ और जापान जैसे व्यापारिक साझेदारों से आयात होने वाले ऑटोमोबाइल्स और ऑटो पार्ट्स पर शुल्क लगाया जाए या नहीं इस पर निर्णय छह महीने के लिए स्थगित कर दिया है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी।

    हालांकि ट्रंप ने तत्काल शुल्क ना लगाने का फैसला किया जो अपेक्षित था।

    शुक्रवार को जारी हुए बयान के अनुसार, उन्होंने एक घोषणा जारी करते हुए यह ऐतिहासिक कार्रवाई की। घोषणा में अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे को देखते हुए अमेरिकी ऑटोमोबाइल उद्योग को नुकसान पहुंचाने वाले समझौतों पर वार्ता करने का निर्देश दिया है।

    समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बयान में कहा गया है कि उन्होंने वाणिज्य विभाग द्वारा उन्हें 17 मई को भेजी गई एक रिपोर्ट की व्यापक समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया है।

    व्हाइट हाउस ने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑटोमोबाइल और कुछ पुर्जो के आयात से अमेरिकी की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है क्योंकि देश की रक्षा और सैन्य क्षमता राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल उद्योग और इसमें होने वाले अनुसंधान और विकास पर निर्भर है।

    बयान के अनुसार, “वार्ता प्रक्रिया की अगुआई संयुक्त राष्ट्र व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथाइजर करेंगे और अगर, यह समझौता 180 दिनों के अंदर नहीं होता है तो राष्ट्रपति तय करेंगे कि इस पर क्या निर्णय लिया जाए।”

    इस पर निर्णय लेने के लिए शनिवार अंतिम दिन था लेकिन ट्रंप ने इसे टाल कर वैश्विक बाजारों को अगले 180 दिनों तक राहत प्रदान कर दी है।

    साल 2017 में कार्यकाल संभालने से ट्रंप व्यापार वार्ता में प्रभाव डालने के लिए शुल्क को प्रभावी रणनीति मानते हुए इसका बचाव करते आए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *