Fri. Jan 10th, 2025
    डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन

    अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने कहा कि राष्ट्रपति दोबल्ड ट्रम्प साल 2019 में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही वह हथियार कार्यक्रम को रद्द करने के लिए बातचीत करेंगे।

    इससे पूर्व डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग की सिंगापुर में मुलाकात हुई थी। यह उनकी दूसरी मुलाकात होगी। दोनो राष्ट्रों के मध्य परमाणु हथियारों के परीक्षण को बंद करने को लेकर घमासान छिड़ा हुआ था।

    माइक पेन्स ने कहा कि अगली बैठक से पूर्व उत्तर कोरिया को सभी हथियारों और परीक्षण साइट की सूची मुहैया करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगले सम्मेलन में सन्धि हथियारों और मिसाइल साइट की पहचान की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को यहां विजिट करने के बाद इन्हें ध्वस्त करने की अनुमति दी जाएगी।

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेन्स और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन की मुलाकात सिंगापुर में आयोजित एशिया पैसिफिक समिट के इतर हुई थी। अमेरिका ने कहा था कि उत्तर कोरिया में 13 मिसाइल साइट मौजूद है।

    उत्तर कोरिया ने साल 1994 और 2005 में स्थानीय ताकतों से हाथ मिलाकर मिसाइल साइट को ध्वस्त करने के लिए समझौता किया था ताकि उन्हें आर्थिक और कूटनीतिक फायदा हो सके।

    माइक पेन्स ने कहा कि डोनल्ड ट्रम्प जी 20 की बैठक में राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से मुलाकात कर उत्तर कोरिया के प्रतिबंधों के बाबत बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण कर लिए चीन एक अलहदा किरदार निभाएगा।

    उत्तर कोरिया ने पिछले एक साल से कोई परमाणु परीक्षण नही किया है। उत्तर कोरिया ने कहा कि उन्होंने अपनी मुख्य मिसाइल साइट को बंद कर दिया है।

    हाल ही में उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका में प्रतिबंध नही हटाये तो उत्तर कोरिया दोबारा परमाणु हथियारों का परीक्षण करेगा। उत्तर कोरिया ने कहा था कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साझे सैन्य अभ्यास के दौरान उत्तर कोरिया की सीमा के नज़दीक सैनिक आ गए थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *