भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर कोई समाधान नज़र नहीं आ रहा है। दोनों पक्षों के बीच आज सिक्किम के नाथुला इलाके में फ्लैग मीटिंग हुई लेकिन इस मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकला। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक भारतीय सेना ने दोनों पक्षों की सेनाओं को पीछे जाने को कहा है वहीँ चीन इस बात पर अड़ा है कि भारतीय सेना पीछे जाए और चीन यहाँ पर रोड़ बना सके।
इससे पहले 8 अगस्त को भी दोनों सेनाओं के अधिकारीयों ने मीटिंग की थी जिसमे यही नतीजा रहा। जहाँ भारत दोनों सेनाओं को पीछे हटने को कह रहा था वहीँ चीन का दावा था कि भारत यहाँ से हट जाए। एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक बेनतीजा रही क्योंकि चीनी पक्ष ने डोकलाम से भारतीय सैनिकों की तत्काल वापसी पर जोर डाला।”
इस मीटिंग में दोनों पक्षों ने पांच बिंदुओं पर बात की। ये बिंदु उत्तरी लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी, अरूणाचल प्रदेश में किबिथू, लद्दाख में चुशुल और अरूणाचल प्रदेश के तवांग के समीप बुम ला और सिक्किम नाथुला हैं। इसके बाद चीनी सेना के रुख को देखते हुए यह मीटिंग भी बेनतीजा रही।