भारतीय शेयर बाज़ार सहित देश की अर्थव्यवस्था में हाहाकार मचा देने वाला कमजोर रुपया धीरे-धीरे ही सही लेकिन मजबूत होता दिख रहा है।
भारतीय मुद्रा ने आज 3 पैसे की बढ़त के साथ दिन की शुरुआत 73.80 रुपये प्रति डॉलर से की है, जबकि कल यही रुपया 73.83 रुपये प्रति डॉलर पर आकर बंद हुआ था।
कल फोरेक्स बाज़ार में पहले सत्रह में रुपये में गिरावट दर्ज़ हुई थी, लेकिन दूसरे ही सत्रह में रुपया मजबूत होकर सामने आया है।
सितंबर माह में देश का व्यापार घाटा 17.39 अरब डॉलर दर्ज़ किया गया है, जबकि अगस्त में यही आंकड़ा 17.39 अरब डॉलर था।
विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिकी सरकार द्वारा फेडरल रिजर्व को जारी की गयी चेतावनी के बाद से ही डॉलर रुपये के समर्थन में खड़ा होता दिख रहा है, माना जा रहा है कि आज डॉलर के मुक़ाबले रुपया 73.60 से 74.20 रुपये प्रति डॉलर के बीच रह सकता है।