Sun. Feb 23rd, 2025
    Dollar or Indian Rupee

    नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को दो पैसे की बढ़त के साथ 69.67 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। पिछले सत्र में भी रुपया हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

    बजार के जानकार लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से एक दिन पहले देसी मुद्रा में बढ़त को सकारात्मक संकेत बताते हैं। उनका मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी और देश में स्थाई सरकार बनने की उम्मीदों से देसी मुद्रा को सपोर्ट मिला है और दिनभर के कारोबार में रुपया सीमित दायरे में रह सकता है।

    केडिया कमोडिटी के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले देसी मुद्रा 69.61-69.96 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *