नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये में मजबूती मंगलवार को भी बनी रही। रुपया सुबह नौ बजे 11 पैसे की मजबूती के साथ 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और बढ़त बनाते हुए 69.42 पर आ गया। पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे की मजबूती के साथ 69.26 पर बंद हुआ था।
करेंसी बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम घटने से रुपये को मजबूती मिली है। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही है, जिससे रुपया ताकतवर हुआ है।