नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को फिर कमजोर हुआ। शुरुआती कारोबार में रुपया पिछले सत्र से 17 पैसे की कमजोरी के साथ 70.20 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था।
इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 23 पैसा फिसलकर 70.26 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में पिछले सत्र में रिकवरी आने के बाद शुक्रवार को भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरूआत हुई।
उधर, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 97.657 पर बना हुआ था। पिछले सत्र में डॉलर में आई मजबूती से डॉलर इंडेक्स 97.88 तक उछला था जोकि करीब दो सप्ताह का सबसे उंचा स्तर है।