Mon. Dec 23rd, 2024
    डॉलर बनाम भारतीय रुपया

    अपने लगातार खराब प्रदर्शन से अर्थव्यवस्था के साथ ही शेयर बाज़ार को भी परेशान करने वाला रुपया आज कुछ सुधरता हुआ नज़र आ रहा है। आज बाज़ार खुलने के साथ ही रुपया 40 पैसे मजबूत हो कर 73.72 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया है।

    आज सुबह कल के बंद की अपेक्षा रुपया 29 पैसे मजबूत हो कर खुला था। कल रुपया 74.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जबकि आज यह 73.73 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है।

    इसके पहले रुपये ने कल ही अपना अब तक का सबसे न्यूनतम स्तर कायम किया था, तब रुपया 8 पैसे गिरकर 74.48 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया था।

    इस बार मजबूत होते रूपये के पीछे एक कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प भी बताए जा रहे हैं। हाल ही में ट्रम्प ने अमेरिकी फेडरल रिज़र्व को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसके द्वारा लगातार बधाई जाने वाली ब्याजदरों से अमेरिका को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    फेडरल रिज़र्व ने इस साल तीन बार अपनी ब्याज दरों को बढ़ाया है, जिसके बाद कई देशों की मुद्राओं खास कर एशियाई मुद्राओं पर इसका विपरीत असर पड़ा है।

    वहीं भारत में सरकार रुपये के सुधार के लिए अब एनआरआई से मदद लेना चाहती है, इसी के साथ सरकार विदेश से आयात की जाने वाली तमाम वस्तुओं पर अपने आयात कर को बढ़ा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *